शिमला: राजधानी के उपनगर संजौली में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब संजौली चौक पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
संजौली चौक पर दो गुटों के बीच जमकर चले लात घूसे, जांच में जुटी पुलिस - लड़ाई
उपनगर संजौली में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब संजौली चौक पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस की सत्ती को चेतावनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के जुबान पर नहीं लगी लगाम तो परिणाम होंगे गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आपसी रंजिश के कारण संजौली में राशन डिपो धारक के साथ पहले कुछ युवकों ने मारपीट की है. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले. बीच बचाव करने गए लोगों पर भी खूब लात-घुसे बरसे. इसी पूरी घटना के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बाद मौजूद लोगों ने सूचना दी. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है.