हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक नजर में हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र पांचवा दिन

हिमाचल विधानसभा
हिमाचल विधानसभा

By

Published : Sep 11, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 6:11 PM IST

18:09 September 11

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही स्थगित

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही स्थगित

16:55 September 11

विधानसभा में हिमाचल प्रदेश म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संसोधन विधायक पारित हुआ. जिसके अनुसार अब 40 हजार की संख्या वाले शहर भी बन सकेंगे नगर निगम.

विधानसभा में हिमाचल प्रदेश म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संसोधन विधायक पारित हुआ. जिसके अनुसार अब 40 हजार की संख्या वाले शहर भी बन सकेंगे नगर निगम.

15:13 September 11

30 प्रतिशत ही कटेगा माननीयों का वेतन. विधानसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ बिल. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने लाया था बिल.

30 प्रतिशत ही कटेगा माननीयों का वेतन. विधानसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ बिल. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने लाया था बिल.

11:45 September 11

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज 5वां दिन

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है और पांचवे दिन का कार्यवाही जारी है. 

विधानसभा में प्रश्नकाल आरंभ होते ही प्रदेश में स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता पर किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी के प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैहजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रर्याप्त मात्रा में उपकरण उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में 157 वेंटिलेटर को शुरू किया जा रहा है. हिमाचल के कोविड केयर सेंटरों में व्यक्ति के लक्षणों के साथ रोगियों को रखा जाता है. जब किसी व्यक्ति में गंभीर लक्ष्ण दिखते हैं तो उसे बड़े अस्पतलों में शिफ्ट किया जाता है.

प्रदेश सरकार ने सामान्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों में ही गंभीर मरीजों को रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में केवल उन्हीं मरीजों को रखा जा रहा है जिनमें कोई लक्ष्ण नहीं है. 

रामपुर से विधायक नंदलाल ने कहा रामपुर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा के बारे में प्रश्न पूछा और साथ ही पूछा कि कोविड केयर सेंटरों में वेंटिलेटर की क्या सुविधा है. इस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड केयर सेंटरों में वेंटिलेटर की पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

कांग्रेस के किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी ने पूछा कि केंद्र सरकार से 500 से अधिक वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए गए हैं लेकिन 100 से अधिक ही आप क्रियाशील कर पाए हैं. उन्होंने प्रश्न उठाया कि किन्नौर में डिब्बे में बंद पड़े वेंटिलेटर को कब शुरू किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ट्राइवल क्षेत्र से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा. अभी तक प्रदेश में कोई भी मौत वेंटिलेटर नहीं मिलने से नहीं हुई है. अधिकतर मौतें उन्हीं लोगों की हुई है जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे. 

Last Updated : Sep 11, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details