रामपुर:शिमला जिला के ननखड़ी में नाग पंचमी का पर्व आज बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि शिमला जिला के ननखड़ी में यह पर्व हर साल मनाया जाता है. लोगों ने बताया कि इस दिन यहां पर काफी तादाद में लोग एकत्रित होते हैं और दुधिया नाग की पूजा करते हैं.
यहां पर एक बड़ी प्राकृतिक झील मौजूद है और दुधिया नाग को स्थापित किया गया है. जहां पर ननखड़ी से ही नहीं बल्कि बाहरी जिलों से भी काफी तादात में यहां पर लोग पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं.
जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान शमशेर ठाकुर ने बताया कि ननखड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र को दूधिया नाग के नाम से जाना जाता है यहां पर एक सुंदर व प्राकृतिक झील मौजूद है. उन्होंने बताया कि 2011-12 के बाद यहां पर दुधिया नाग का पर्व हर साल बड़े पैमाने पर मनाया जाता है.
इस दिन यहां पर ननखड़ी के काफी तादात में लोग यहां पर पहुंचते हैं. जो दुधिया नाग की पूजा अर्चना करते हैं. वहीं, इसको लेकर पूर्व प्रधान शमशेर ठाकुर ने बताया कि दुधिया नाग पर्यटन की दृष्टि से बेहद खूबसूरत स्थल है. इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि यहां पर बेहद खूबसूरत झील मौजूद है इसके साथ झील के चारों तरफ खाली पड़ी भूमि है जो हरी भरी घास से काफी सुंदर लगती है यहां पर आकर पर्यटक प्राकृतिक का नजदीकी से आनंद ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि यदि इसे सरकार पर्यटन की दृष्टि से विकसित करती है तो यहां पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कई बेरोजगार युवाओं को जहां रोजगार मिलेगा. वहीं, यहां पर देश-विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंच सकते हैं. उन्होंने बताया कि नारकंडा, बागी, रामपुर इत्यादि से यहां पर पहुंचना आसान हो चुका है, क्योंकि तीनों तरफ से यहां पर सड़क सुविधा मौजूद है.
ये भी पढ़ें-जय हिंद! 12,270 फीट पर छात्रों ने एकजुट होकर गाया राष्ट्रगान, आप भी सुनें