हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर से IGMC रेफर महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में गिया गया शिफ्ट - शोघी में क्वारंटाइन व्यक्ति

हमीरपुर से आइजीएमसी भेजी गई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला देर रात आइजीएमसी पहुंची थी. महिला को आइजीएमसी के ट्राइस वॉर्ड में रखा गया था. महिला के साथ उसका पति भी अस्पताल में पहुंचा था. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

आईजीएमसी, कोरोना वायरस
फोटो

By

Published : Jun 5, 2020, 3:56 PM IST

शिमलाः हिमाचल में कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. शुक्रवार को हमीरपुर से आइजीएमसी भेजी गई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 53 साल की ये महिला किडनी की बीमारी से भी पीड़ित है.

महिला देर रात आइजीएमसी पहुंची थी. महिला को आइजीएमसी के ट्राइस वॉर्ड में रखा गया था. महिला के साथ उसका पति भी अस्पताल में पहुंचा था. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

वहीं, महिला के पति का भी सैंपल जांच के लिए भेज कर उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है. गौरतलब है कि शिमला में अब तक 11 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बिलासपुर से एक संदिग्ध मरीज को रैफर किया गया है जो कि बिलासपुर में क्वारंटाइन था.

आइजीएसमी में कोरोना वायरस के मरीज के आने के बाद हड़कम्प मच गया है. लोगों मे डर का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरतें और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

वहीं, भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि गुरूवार को पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा 9,851 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,26,770 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान मृतकों का आंकड़ा छह हजार के पार 6,348 तक जा पहुंचा है. इनमें 273 मौतें भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील

ये भी पढ़ें-8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details