हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

10 दिन से लापता है शुभम, पिता ने सरकार से बेटे को ढूंढने की लगाई गुहार - शुभम के दोस्त पुनित

23 वर्षीय युवक शुभम बीते 10 दिनों से लापता है. इसे लेकर अब शुभम के पिता ने सरकार से इस मामले में गंभीरता से जांच करने की अपील की है.

hubham missing for 10 days
hubham missing for 10 days

By

Published : Dec 10, 2019, 12:01 AM IST

शिमलाः ठियोग उपमंडल के तहत पड़ने वाले देहा थाना क्षेत्र से 23 वर्षीय युवक शुभम बीते 10 दिनों से लापता है. संदिग्ध परिस्थितियों में गायब शुभम का अब तक कोई पता नही चल पाया है. इसे लेकर अब शुभम के पिता ने सरकार से इस मामले में गंभीरता से जांच करने की अपील की है.

शुभम के गायब होने के मामला भी उलझता जा रहा है. पुलिस और स्थानीय लोग शुभम को ढूंढने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जंगल, नालियां, घने झाड़ और आसपास के गांवों से लेकर तकरीबन 26 किलोमीटर तक क्षेत्र प्रशासन ने खोजी कुतों और ड्रोन की सहायता से खोजा है, लेकिन शुभम का कोई सुराग नही लग पाया है.

वीडियो.

हालांकि पुलिस शुभम के दोस्त पुनित से इस मामले में पूछताछ कर रही है. शुभम अपने दोस्त पुनित के साथ ही उस रात घर से बाहर निकला था. पुलिस ने पुनित को अरेस्ट किया हुआ है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. शुभम के परिजनों ने उसके दोस्तों पर शक जताया है.

शुभम के पिता का कहना है पुनीत से पुलिस सख्ती से पूछताछ नही कर रही है और न ही उसके दोस्तों से पूछताछ की गई है. परिजन का कहना है कि जिन गाड़ियों के साथ सारे दोस्त घूमने निकले थे, वो गाड़ियां भी पुलिस को कब्जे में लेनी चाहिए ताकि शुभम को ढूंढने में कोई सुराग हाथ लग सके.

वहीं, कटलाह पंचायत के उप प्रधान अंकुश लखटा का कहना है कि शुभम पुनीत के साथ घर को आया और उसे रास्ते मे पता नही चला कि शुभम कहां उतरा और कहां गया, ये सारी बाते गुमराह करने वाली हैं. अंकुश लखटा ने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले की गम्भीरता से जांच की जाए, जिससे शुभम का पता चल सके. साथ ही उन्होंने मीडिया से भी शुभम को ढूंढने में सहयोग करने की अपील की है.

वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी कुलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोपी पुनीत से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसका रिमांड भी तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा परिजनों की मांग पर शुभम के सभी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे भी पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए तलाशी अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.


ये भी पढ़ें- डल झील की तर्ज पर अब गोविंद सागर झील में नजर आएंगे शिकारे, पर्यटन विभाग ने कसी कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details