शिमला:प्रदेश में मौसम की करवट से लोग ठंड की चपेट में आ गए हैं. इस साल सर्दी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इसकी वजह से लोग भी परेशान हो रहे हैं.
मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है, दो दिन की धूप के बाद फिर से मौसम खराब हो जाता है और लोग ठंड से ठिठुरते नजर आते हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी सर्दी और परेशान करेगी.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन अभी ठंड लोगों को परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 मार्च तक मौसम खराब रहेगा जिसके चलते प्रदेश के ऊपरी इलाको में बर्फबारी हो सकती है.
वहीं, निचले स्थानों में बारिश का क्रम जारी रहेगा. पर्यटन स्थल कुफरी में बुधवार दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हो गई जिसके चलते सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है. लोगों को वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सर्दी मार्च में भी जाने का नाम नही ले रही है. दो दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से बारिश हो जाती है. बागवानों का कहना है कि इस साल सेब के बगीचे में काम नहीं हो पा रहे हैं, स्प्रे और खाद के लिए मौसम ठीक नहीं है और अब तो ठंड की वजह से स्टोन फ्रूट पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:होली महोत्सव में उद्यान विभाग की प्रदर्शनी, बोनसाई से लेकर कैक्टस के साथ लोगों ने ली सेल्फियां