शिमला: रामपुर के ऊपरी क्षेत्र में बागवान सेब तुड़ाई में जुट गए हैं. इस सीजन के सेब पूरी तरह तैयार हो चुके है. बागवान सेबों की तुड़ाई के बाद उनको अलग-अलग मंडियों में भेज रहे हैं.
ऊपरी क्षेत्र में सेब सीजन जोरों पर, बागवानों को नहीं मिल रहे सही दाम
शिमला के रामपुर के बागवान अपने सेबों की तुड़ाई के कार्य में लगे हुए हैं. बागवान अपने सेबों को प्रदेश और बाहरी राज्यों की मंडियों में भेज रहे हैं.
बागवानों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तरह रामपुर के कई इलाकों में इस बार भी देर से शुरु हुआ है. बीते सालों में इस समय क्षेत्र का सेब सीजन खत्म हो जाता था, लेकिन इस बार सीजन 15 दिन देरी से शुरू हुआ है.
बागवानों का कहना है कि इस बार उन्हें सेब के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. प्रदेश की मंडियों में सेब सात सौ से 14 सौ रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि बाहरी मंडियों में भी बागवानों को सेब के बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे हैं. इस बार सेब की पैदावार अधिक हुई है, लेकिन क्वालिटी फ्रूट ना होना दाम गिरने की वजह बताई जा रही है. प्रदेश में लगातार हो रही ही बारिश के कारण बागवान सेबों के तुड़ान का काम समय पर पूरा नहीं कर पाए हैं.