किन्नौर: कोरोना संकट के बीच किसानों-बागवानों को बड़ी राहत मिली है. जनजातीय जिला किन्नौर के सैकड़ों बागवानों व किसानों को सरकार ने खेतों में उचित दूरी के साथ काम करने की छूट दी है. जिससे किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.
काम के दौरान किसानों और बागवानों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना होगा. बागवानों का कहना है कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने समय रहते हमारे हित में जो फैसला लिया है वह बहुत ही सराहनीय है.