किन्नौर:जिला के कई हिस्सो में जहां लगातार बारिश हो रही है तो वहीं, किन्नौर के सांगला तहसील के तहत चांसू गांव में इन दिनों किसानों व बागवानों को सूखे की मार झेलनी पड़ रही है. किसानों की फसल मटर, सेब आदि दूसरी फसलें सूख चुकी है, जिसके चलते किसानों व बागवानों की साल भर की मेहनत खराब हो गई है. वहीं, फसलों के सूख जाने से किसानों व बागवानों ने सरकार से राहत राशि की मांग की है.
इस दौरान चांसू गांव के पूर्व प्रधान अनिल नेगी ने कहा कि गांव में लंबे अरसे से किसान व बागवानों को सूखे की मार झेलनी पड़ रही है. चूंकि यहां पर सिंचाई की व्यवस्था सही रूप से नहीं पहुंच पा रही है और न ही सिंचाई की योजनाओं को सही रूप से लागू किया गया है, जिसके चलते आज किसानों व बागवानों को बिना सिंचाई के अपनी फसलों को सूखते देखना पड़ रहा है.