हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के चांसू गांव के किसानों व बागवानों पर सूखे की मार, सरकार से की ये मांग - किसान की सूखी फसल

चांसू गांव के पूर्व प्रधान अनिल नेगी ने कहा कि गांव में लंबे अरसे से किसान व बागवानों को सूखे की मार झेलनी पड़ रही है. चूंकि यहां पर सिंचाई की व्यवस्था सही रूप से नहीं पहुंच पा रही है और न ही सिंचाई की योजनाओं को सही रूप से लागू किया गया है, जिसके चलते आज किसानों व बागवानों को बिना सिंचाई के अपनी फसलों को सूखते देखना पड़ रहा है.

Farmers and gardeners of suffered drought of Chansu village in Kinnaur
वीडियो रिपोर्ट

By

Published : Jul 12, 2020, 3:43 PM IST

किन्नौर:जिला के कई हिस्सो में जहां लगातार बारिश हो रही है तो वहीं, किन्नौर के सांगला तहसील के तहत चांसू गांव में इन दिनों किसानों व बागवानों को सूखे की मार झेलनी पड़ रही है. किसानों की फसल मटर, सेब आदि दूसरी फसलें सूख चुकी है, जिसके चलते किसानों व बागवानों की साल भर की मेहनत खराब हो गई है. वहीं, फसलों के सूख जाने से किसानों व बागवानों ने सरकार से राहत राशि की मांग की है.

इस दौरान चांसू गांव के पूर्व प्रधान अनिल नेगी ने कहा कि गांव में लंबे अरसे से किसान व बागवानों को सूखे की मार झेलनी पड़ रही है. चूंकि यहां पर सिंचाई की व्यवस्था सही रूप से नहीं पहुंच पा रही है और न ही सिंचाई की योजनाओं को सही रूप से लागू किया गया है, जिसके चलते आज किसानों व बागवानों को बिना सिंचाई के अपनी फसलों को सूखते देखना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

पूर्व प्रधान ने कहा कि इस वर्ष सूखे की मार के चलते मटर सूख गए हैं और सेब की फसल भी पेड़ों से गिरनी शुरू हो गई है, जिससे आगामी दिनों में चांसू गांव के किसान व बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि इस वर्ष चांसू में लंबे समय से बारिश नहीं होने के चलते लोगों की फसलें सूख रही हैं. सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को अपनी खेती करने में भी कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:नाहन में दमकल विभाग ने किया प्राकृतिक जल के प्रयोग का सफल परीक्षण, अग्निकांड में होगा सहायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details