हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल के रोगियों के लिए डॉ. कंदोरिया लगाते हैं नि:शुल्क कैंप, हजारों मरीजों का कर चुके हैं इलाज - IGMC Shimla

आईजीएमसी के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद कंदोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है. एक-दो वर्षों में प्रदेश के अस्पतालों में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी.

famous cardiologist Dr. arvind kandoriya talk with etv bharat
डॉ. कंदोरिया.

By

Published : Jan 1, 2021, 12:55 PM IST

शिमला: उत्तर भारत के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद कंदोरिया तीन दशकों तक लोगों की सेवाएं करने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत हो गए हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत ने डॉ. कंदोरिया से खास बातचीत की है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉ. अरविंद ने बताया कि उन्होंने 1985 में कांगड़ा जिले के भरमाड़ इलाके में पहली ज्वाइनिंग हुई थी. पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी मेडिसिन करने के बाद पांच साल तक धर्मशाला में लोगों की सेवाएं की. एमडी कार्डियोलॉजी करने के बाद साल 2002 से आईजीएमसी शिमला में लोगों की सेवा कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

नौ हजार से ज्यादा लोगों का कर चुके हैं इलाज

डॉ. कंदोरिया ने बताया कि आईजीएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग में दिल से जुड़ी एक-दो बीमारियों को छोड़कर सभी तरह के रोगों का इलाज किया जाता है. डॉ. कंदोरिया अबतक 9 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज कर चुके हैं.

अबतक लगाए जा चुके हैं 16 नि:शुल्क कैंप

डॉ. कंदोरिया अपने माता-पिता की याद में नि:शुल्क कैंप भी लगाते हैं. इस कैंप में दिल से जुड़ी बीमारियों के अलावा सभी तरह के रोगों का इलाज किया जाता है. अब तक लगाए गए 16 कैंपों में हजारों मरीजों का इलाज किया गया. इनमें करीब 800 ऐसे मरीज भी शामिल हैं जिन्हे इलाज के लिए आईजीएसमी, पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया और अब वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

गरीब लोगों को देंगे नि:शुल्क सेवाएं

हिमाचल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं पर बात करते हुए डॉ. कंदोरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार मरीजों के बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयत्न कर रही है. कुछ सालों में प्रदेश में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद होगीं, जिनका फायदा शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद अपने क्षेत्र के लोगों को सेवाएं देते रहेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details