हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से मौत पर परिवार को मिलेगा 50 हजार का मुआवजा, अधिसूचना जारी - कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा

कोरोना की वजह से जिन लोगों की मौत हुई उनके परिवार को केंद्र सरकार आर्थिक मदद देगी. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. यह राशि जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) की तरफ से जारी की जाएगी.

कोरोना से मौत पर परिवार को मिलेगा 50 हजार रुपए का मुआवजा
कोरोना से मौत पर परिवार को मिलेगा 50 हजार रुपए का मुआवजा

By

Published : Sep 29, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:35 PM IST

शिमला:कोरोना की वजह से जिन लोगों की मौत हुई उनके परिवार को केंद्र सरकार आर्थिक मदद देगी. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए कोरोना से मौत का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा .यह राशि जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) की तरफ से जारी की जाएगी. इसको लेकर आज स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई.

दरअसल कुछ दिन पहले ही सरकार ने कोरोना से मौत की परिभाषा भी तय की थी. सुप्रीम कोर्ट ने ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) को कोरोना से मौत होने पर मुआवजे के भुगतान के लिए गाइडलाइन बनाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव की तारीफ की जिसमें कोरोना वायरस से मारे गए लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही गई है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,659 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 18 हजार 898 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 430 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,793 हो गए हैं.

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details