शिमलाःजिला किन्नौर के कांचे गांव में बीते छह नवंबर को हुए सुनील की कथित हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. बुधवार को राजधानी शिमला में मृतक सुनील के माता पिता, भाई के साथ एक करीबी रिश्तेदार ने शिमला के पत्रकार वार्ता में ये आरोप लगाए हैं.
परिजनों का कहना है कि सुनील की हत्या छह नवम्बर को रात करीब साढ़े नौ बजे हुई थी. उस दौरान पुलिस मौके पर घटना की जानकारी मिलने के दो घंटे बाद पहुंची. परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने मौके पर सबूत नहीं जुटाए हैं और वारदात में प्रयोग हुई गाड़ी को भी कब्जे में नहीं लिया गया है.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच नहीं कर रही है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 9 नवम्बर को स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनका कहना है कि सुनिल की हत्या एक षड़यंत्र के तहत हुई है. ऐसे में पुलिस को इस मामले एसआईटी का गठन कर निष्पक्षता और गहनता से मामले की जांच की जानी चाहिए. परजिनों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन भी देंगे.
ये भी पढ़ें-एसपी कुल्लू के खिलाफ बार एसोसिएशन ने किया जोरदार प्रदर्शन, जल्द कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 2 लोगों की मौत, हिमाचल में अब तक 459 लोगों की गई जान