शिमला: प्रदेश को झकझोर कर रख देने वाले कोटखाई गुड़िया प्रकरण मामले को आज चार साल बीत गए हैं, लेकिन ये मामला अभी भी लोगों के जहन से उतर नहीं पा रहा. हिमाचल की राजनीति में खलबली मचाने वाले इस प्रकरण में समूचे प्रदेश के लोग बार-बार फिर से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.
गुड़िया के परिजन और प्रदेश की जनता इंसाफ के इंतजार में हैं. गुड़िया के पिता आज भी इंसाफ की मांग कर रहे हैं. गुड़िया के पिता और बहन ने एक बार फिर सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से दोबारा जांच करवाने की मांग की है. गुड़िया के पिता ने सीबीआई जांच को अधूरा बताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अकेला चार फुट का व्यक्ति इस जघन्य अपराध को अंजाम दे सकता है.
गुड़िया की बहन मनु ने कहा कि इसमें एक से ज्यादा लोग शामिल हैं और हम सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ अहम साक्ष्य छूट गए हैं. गुड़िया की क्लिप और जुराब अब तक नहीं मिली है, जिससे काफी जानकारी मिल सकती थी. गुड़िया की बहन ने लोगों और केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने केंद्र सरकार से फिर से मामले की जांच करवाने की मांग की है.