हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर कांग्रेस घटनाक्रम की होगी जांच, हर्ष महाजन की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित - Himachal congress President Pratibha Singh

सिरमौर जिला कांग्रेस में हुए घटनाक्रम (Sirmaur congress leaders fight) की जांच के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन की अध्यक्षता में गठित की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सिरमौर कांग्रेस घटनाक्रम की होगी जांच.
सिरमौर कांग्रेस घटनाक्रम की होगी जांच.

By

Published : Jun 26, 2022, 9:55 AM IST

शिमला:सिरमौर जिला कांग्रेस में हुए घटनाक्रम (Sirmaur congress leaders fight) की जांच के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal congress President Pratibha Singh) ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन की अध्यक्षता में गठित की गई है. इस कमेटी में पार्टी उपाध्यक्ष एवं विधायक नंदलाल व इंद्र दत्त लखनपाल और जिला सिरमौर के इंचार्ज व पार्टी महासचिव अमित नंदा को शामिल किया गया है.

ये कमेटी एक सप्ताह के भीतर डीसीसी सिरमौर के संबंध में हाल की घटना पर अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समक्ष प्रस्तुत करेगी. सिरमौर जिला में पार्टी के तहत उभर के सामने आई गुटबाजी के चलते जिला इकाई को पहले ही भंग किया जा चुका है. बता दें कि नाहन में प्रतिभा सिंह के समक्ष भी कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई थी, जिसके बाद पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के बीच हुआ विवाद पुलिस तक जा पहुंच.

सिरमौर कांग्रेस घटनाक्रम की होगी जांच.

इसका पार्टी हईकामन ने भी कड़ा संज्ञान लिया है. सिरमौर जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए एक गुट प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मिल चुका है. वहीं अब विवाद (Dispute between leaders of Sirmaur Congress) को लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी का गठन किया किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details