शिमला:आईजीएमसी में 36वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. 25 अगस्त से शुरू हुआ पखवाड़ा 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एलईडी स्क्रीन, बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. नेत्रदान के संबंध में अस्पताल और आसपास के लोगों को पर्चे भी बांटे जा रहे हैं. वीरवार को एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
इस दौरान एक वेबिनार का आयोजन भी हुआ, जिसका संचालन प्रोफेसर डॉ. राम लाल शर्मा ने किया. उन्होंने मेडिकल अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को नेत्रदान के विषय में विस्तार से बताया. डॉ. राम लाल शर्मा ने आईजीएमसी के कर्मचारियों को नेत्रदान पर प्रेरक व्याख्यान दिया. रेडियो और दूरदर्शन शिमला पर भी नेत्रदान पर व्याख्यान दिया गया. आईजीएमसी नेत्रदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.