शिमला: जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू में कॉलेज में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले कार्यकारी प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अगले आदेशों तक एससीईआरटी सोलन में कार्यकारी प्रिंसिपल को तैनाती दी गई है. इसके साथ ही शिक्षा सचिव से बिना पूछे जिला मुख्यालय को छोड़ने पर भी रोक लगा दी है.
कार्यकारी प्रिंसिपल के खिलाफ रोहड़ू पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फोन कॉल रिकॉर्डिंग की जांच (phone call recording) के बाद कॉलेज के वुमन सेल (women cell in shimla) ने थाने में इस घटना की शिकायत की है. इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को शिक्षा सचिव की ओर से सस्पेंड करने के लिखित निर्देश जारी हुए हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में ओमीक्रोन को लेकर किन्नौर प्रशासन ने लोगों को दी चेतावनी, कोविड गाइडलाइंस उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि सीमा डिग्री कॉलेज (Seema Degree College Rohru) में एक छात्रा के साथ कार्यकारी प्रधानाचार्य द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला (crime against women in himachal ) सामने आया था. बीते दिनों इस मामले में लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और आरोपी कार्यकारी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. विभाग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी कार्यकारी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. फिलहाल आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:CPI(M) protest in Shimla: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शिमला में माकपा का प्रदर्शन