शिमला: उपचुनावों को लेकर भाजपा नवरात्रि में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. इससे पहले 3 अक्टूबर को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक धर्मशाला में होगी. इसके बाद 4 अक्टूबर को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक (parliamentary board meeting) होगी. पार्लियामेंट्री बोर्ड से उम्मीदवारों के नाम का पैनल पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले नवरात्र में ही उम्मीदों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश ने वन मंत्री राकेश पठानिया (forest minister rakesh pathania) से खास बातचीत की. इस दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की जीत होगी.
प्रदेश में 8 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि भाजपा में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस में जिस प्रकार की गुटबाजी है ऐसी गुटबाजी पहले कभी नहीं हुई है. स्व. वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस का नेता कौन है अभी तक इस बात पर पार्टी नेता एक मत नहीं है. कांग्रेस यह तक बताने में सफल नहीं हुई है वो किन मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज के समय में विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ और गायब है. कांग्रेस के पास सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है उन्होंने कहा कि कांगड़ा में जितना विकास वर्तमान जयराम ठाकुर सरकार में हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ है. राकेश पठानिया ने दावा किया कि इन उपचुनावों में जीत हासिल होगी ही लेकिन आने वाले 2022 विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जीत हासिल होगी और फिर भाजपा की सरकार बनेगी.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में यह सभी का हक कि वह चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करें. कार्यकर्ता अपनी इच्छा भी व्यक्त करते हैं और चुनाव को लेकर तैयारी भी करते हैं, लेकिन भाजपा की तरफ से जब किसी उम्मीदवार का ऐलान हो जाएगा तो भाजपा का कोई भी व्यक्ति पार्टी के निर्णय के विरुद्ध जाकर चुनाव नहीं लड़ता. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांगड़ा में चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा किसी अन्य उम्मीदवार का चुनावों पर कोई खास असर नहीं रहने वाला है ऐसे में भाजपा की जीत स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ें:भाजपा नवरात्र में घोषित करेगी उम्मीदवारों के नाम, CM जयराम इस मंदिर में दर्शन के बाद शुरू करेंगे प्रचार