हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा नवरात्रि में घोषित करेगी उम्मीदवार, 4 अक्टूबर को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक: राकेश पठानिया - हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की घोषणा

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में 3 अक्टूबर को धर्मशाला में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी और 4 अक्टूबर को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक (parliamentary board meeting) होगी. इस संबंध में हिमाचल प्रदेश ने वन मंत्री राकेश पठानिया (forest minister rakesh pathania) से खास बातचीत की. इस दौरान राकेश पठानिया ने उपचुनाव में जीत का दावा किया साथ ही राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.

forest minister rakesh pathania
वन मंत्री राकेश पठानिया.

By

Published : Sep 29, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 8:31 PM IST

शिमला: उपचुनावों को लेकर भाजपा नवरात्रि में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. इससे पहले 3 अक्टूबर को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक धर्मशाला में होगी. इसके बाद 4 अक्टूबर को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक (parliamentary board meeting) होगी. पार्लियामेंट्री बोर्ड से उम्मीदवारों के नाम का पैनल पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले नवरात्र में ही उम्मीदों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश ने वन मंत्री राकेश पठानिया (forest minister rakesh pathania) से खास बातचीत की. इस दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की जीत होगी.

प्रदेश में 8 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि भाजपा में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस में जिस प्रकार की गुटबाजी है ऐसी गुटबाजी पहले कभी नहीं हुई है. स्व. वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस का नेता कौन है अभी तक इस बात पर पार्टी नेता एक मत नहीं है. कांग्रेस यह तक बताने में सफल नहीं हुई है वो किन मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज के समय में विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ और गायब है. कांग्रेस के पास सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है उन्होंने कहा कि कांगड़ा में जितना विकास वर्तमान जयराम ठाकुर सरकार में हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ है. राकेश पठानिया ने दावा किया कि इन उपचुनावों में जीत हासिल होगी ही लेकिन आने वाले 2022 विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जीत हासिल होगी और फिर भाजपा की सरकार बनेगी.

वीडियो.
वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने दावा किया कि भाजपा उपचुनावों में सभी स्थानों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए विकास कार्यों के दम पर भाजपा जनता के बीच जाएगी और जीत हासिल करेगी. राकेश पठानिया ने कहा कि फतेहपुर में भाजपा एकमत है. फतेहपुर से विधायक सुजान सिंह पठानिया के स्वर्गवास के बाद यह सीट खाली हुई है ऐसे में लंबा समय इस सीट को खाली हुए हो गया है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में यह सभी का हक कि वह चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करें. कार्यकर्ता अपनी इच्छा भी व्यक्त करते हैं और चुनाव को लेकर तैयारी भी करते हैं, लेकिन भाजपा की तरफ से जब किसी उम्मीदवार का ऐलान हो जाएगा तो भाजपा का कोई भी व्यक्ति पार्टी के निर्णय के विरुद्ध जाकर चुनाव नहीं लड़ता. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांगड़ा में चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा किसी अन्य उम्मीदवार का चुनावों पर कोई खास असर नहीं रहने वाला है ऐसे में भाजपा की जीत स्वाभाविक है.

ये भी पढ़ें:भाजपा नवरात्र में घोषित करेगी उम्मीदवारों के नाम, CM जयराम इस मंदिर में दर्शन के बाद शुरू करेंगे प्रचार

राकेश पठानिया ने कहा कि फतेहपुर की सीट बीते 15 साल से भाजपा के पास नहीं है और पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में लंबा संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन इस सूखे को इन उपचुनावों में खत्म किया जाएगा और फतेहपुर विधानसभा सीट को भाजपा इस बार अपनी झोली में डालेगी. परिसीमन के बाद नूरपुर विधानसभा क्षेत्र (Nurpur Assembly Constituency) का कुछ हिस्सा भी फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में मिलाया गया है ऐसे में इस सीट पर जीत दिलाने के लिए पठानिया की भी अहम भूमिका हो सकती है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा की विकास के मुद्दों को लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी और लोगों से चार वर्षों में किए गए विकास कार्यों को लेकर वोट मांगेंगे. पठानिया ने कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की बात करें तो पिछले 1 वर्ष में ही क्षेत्र में 2 उप तहसीलें और 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य जारी हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए की भाजपा के उम्मीदवार को जीता दिलाकर भेजें, ताकि रुके हुए विकास कार्यों को भी गति दी जा सके.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Sep 29, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details