शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी उपचुनावों में केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव प्रचार में उतारने के मूड में नहीं है. संभवत इन उपचुनावों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी नहीं आएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस तरह के संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने दिए हैं. हालांकि उन्होंने प्रेम कुमार धूमल को लेकर बड़ा खुलासा किया कि उनका सहयोग लेने की बात होगी तो लिया जाएगा.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का सहयोग भी लिया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय नेताओं को उपचुनाव में बुलाने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल में पार्टी का संगठन मजबूत है. हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) के सहयोग लेने की बात होगी तो उनका सहयोग लिया जाएगा और चुनावों को जीतेंगे.
विकास होगा चुनाव का मुद्दा:कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता करेगी भाजपा का सहयोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार को करीब चार वर्ष होने जा रहे हैं. इन चार वर्षों के कार्यकाल में कठिन परिस्थितियों में प्रदेश के विकास को गति देने की कोशिश की है और उसमें सफल भी हुए हैं. कोविड जैसे संकट जिसमें डेढ वर्ष से भी अधिक का समय प्रभावित रहा है.
इस समय में पूरी दुनिया में विकास प्रभावित हुआ है. ऐसे संकट के समय में भी प्रदेश सरकार आज हिमाचल प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में 200 से 300 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम किए गए हैं. इसका साफ अर्थ यही है कि इतना बड़ा संकट आने के बावजूद भी विकास की गति को हिमाचल प्रदेश में धीमा नहीं पड़ने दिया गया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि विकास ही मुद्दा है जिसको लेकर भाजपा चुनाव मैदान में जाने वाली है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के बाद भी प्रदेश सरकार के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसको लेकर वो लोगों के बीच में जाए और लोग उनकी बात मान ले. मुख्यमंत्री ने कहा कि नहीं तो आमतौर पर ऐसा होता कि प्रदेश सरकार के दो या तीन महीने बाद ही सरकार के कई विषय विपक्ष के सामने आ जाते थे जिन पर विपक्ष सरकार को घेरना शुरू कर देता था.
भाजपा संगठन और सरकार मिलकर प्रदेश के विकास में लगे हैं. कोविड-19 के दौर में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, किसी भी चीज की कमी मरीजों को महसूस नहीं होने दी गई. इसके अलावा वैक्सीन की बात करें तो पूरे देश में हिमाचल पहले स्थान पर रहा और फस्ट डोज पूरा करने के लिए भौगोलिक परिस्थितियों के विपरीत होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने अपना लक्ष्य पूरा किया. इसके लिए मुख्यमंत्री ने हेल्थ वर्कर और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर का भी आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों में प्रमुख मुद्दों की बात करें तो सबसे ऊपर गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए गए कार्यों हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल के लोग अभी तक भाजपा को पूरा सहयोग देते रहे हैं लोकसभा चुनावों में, विधानसभा उपचुनावों में, पंचायत चुनावों में उसी प्रकार कोविड संकट की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता इन उपचुनावों में भी सहयोग करेंगे.