शिमला: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने और जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने देशी शराब नाटी नंबर-1 संतरा के लेबल पर नाटी का चित्र छापने की दी गई अनुमति को तुरंत प्रभाव वापस ले लिया है.
ETV भारत के माध्यम से ध्यान में आया मामला
विभाग ने बताया कि ETV भारत के माध्यम से उनके ध्यान में मामला आया था कि प्रदेश में बिक रही देशी शराब के लेबल पर छपी नाटी की तस्वीर से समाज के कुछ लोगों की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी ब्रांड के लेबल को स्वीकृति देने से पहले इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है कि इससे किसी भी धर्म व जाति विशेष की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे. उन्होंने कहा कि नाटी नंबर वन संतरा ब्रांड को भी कुछ दिन पहले ही विभाग ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरा करने के बाद अनुमोदित किया था.