शिमला:हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अभी तक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ही हुई है, लेकिन अब शुक्रवार, 17 दिसंबर (non board classes exam Hp) से अन्य कक्षाओं की परीक्षा भी शुरू होने जा रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा (non board exam datesheet hp) में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.
बता दें परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे. परीक्षा परिणाम ई-संवाद ऐप पर अपलोड (non board exams in himachal) किया जाएगा. 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे. फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा.
डेटशीट