हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शुक्रवार से हिमाचल में नॉन बोर्ड परीक्षा शुरू, एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग ने किए पुख्ता इंतजामात - Examination of non board classes

शुक्रवार, 17 दिसंबर से हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (non board classes exam Hp) में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग कि ओर से कोरोना के मद्देनजर पुख्ता इंतजामात किए गए हैं ताकी बच्चों में सक्रंमण (non board exam datesheet hp) न फैल सके.

non board classes exam Hp
हिमाचल में नॉन बोर्ड परीक्षा

By

Published : Dec 16, 2021, 7:25 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अभी तक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ही हुई है, लेकिन अब शुक्रवार, 17 दिसंबर (non board classes exam Hp) से अन्य कक्षाओं की परीक्षा भी शुरू होने जा रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा (non board exam datesheet hp) में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.


बता दें परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे. परीक्षा परिणाम ई-संवाद ऐप पर अपलोड (non board exams in himachal) किया जाएगा. 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे. फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा.


डेटशीट

दिनांक- कक्षा पहली दूसरी चौथी
17 दिसंबर- अंग्रेजी, हिंदी, अंग्रेजी
18 दिसंबर- गणित, अंग्रेजी, हिंदी
20 दिसंबर- हिंदी, गणित, पर्यावरण
21 दिसंबर - गणित

डेटशीट छठी और सातवीं कक्षा

17 दिसंबर-सोशल साइंस, साइंस
18 दिसंबर- अंग्रेजी, सोशल साइंस
20 दिसंबर- ड्राइंग, अंग्रेजी
21 दिसंबर- संस्कृत, ड्राइंग
22 दिसंबर- साइंस, हिंदी
23 दिसंबर- योग/संस्कृति संस्कृत
24 दिसंबर- हिंदी योग/संस्कृति
27 दिसंबर- गणित

लक्कड़ बाजार गर्ल्स स्कूल के प्रधानचार्य भूपिंदर सिंह ने बताया कि कल से नॉन बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी और बच्चों को कोई परेशीनी न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Charas smuggler arrested in Kullu: नेपाल से कुल्लू लाई जा रही थी चरस, पुलिस ने बजौरा में पकड़ा तस्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details