हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

6 सितंबर को सोलन से शिमला तक चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी - सोलन से शिमला ट्रेन

राजधानी शिमला में रविवार 6 सितंबर को होने वाली एनडीए और नौ सेना अकादमी की परीक्षा के लिए एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलेगी. एग्जाम स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर को सोलन से सुबह 4:30 पर शिमला के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन सुबह 7:10 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

Exam special train
Exam special train

By

Published : Sep 4, 2020, 7:17 PM IST

शिमलाः कोविड-19 के संकट के बीच आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए परीक्षार्थी आसानी से दूर के परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें, इसके लिए देश भर में रेलवे की ओर से एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. राजधानी शिमला में भी रविवार 6 सितंबर को होने वाली एनडीए और नौ सेना अकादमी की परीक्षा के लिए ये ट्रेन चलाई जा रही है.

रेलवे की ओर सोलन से शिमला के लिए भी इस एग्जाम स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है. इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. एग्जाम स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर को सोलन से सुबह 4:30 पर शिमला के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन सुबह 7:10 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

परीक्षा समाप्त होने के बाद यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन से 6:30 पर सोलन के लिए रवाना की जाएगी और रात 9:10 पर यह ट्रेन परीक्षार्थियों को लेकर सोलन पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से जो छात्र शिमला के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए आना चाहते हैं, वे आसानी से अपना सफर पूरा कर सकेंगे.

रेलवे स्टेशन शिमला के स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि सोलन से शिमला तक 6 सितंबर को एग्जाम स्पेशल ट्रेन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है. रेलवे की ओर से इस का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ट्रेन के संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी पूरी कर लीं गई हैं.

रेलवे की ओर से इस एग्जाम स्पेशल ट्रेन को चलाने का उद्देश्य यही है कि एनडीए और नौसेना अकादमी की परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को यातायात सुविधाओं के अभाव के चलते परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

बता दें कि कालका-शिमला रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 की वजह से मार्च महीने से लेकर अभी तक रेल सेवा बहाल नहीं की गई है. ट्रैक पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई गाड़ी नहीं चलाई जा रही है, लेकिन परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैक पर एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष का जयराम सरकार पर निशाना, लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें-सुबाथू में करीब 250 फीट नीचे लुढ़की कार, CCTV में कैद हुई घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details