शिमला: लोकसभा के अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार थम गया और अब नेता मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शनिवार को शिमला के कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने माता के सामने माथा टेक कर पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर आनंद शर्मा कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे वहीं उन्होंने मोदी पर निशाना साधा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा का तंज, कहा- PM मोदी करते हैं पाखंड - पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा दर्शन के लिए शिमला के कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे थे. दर्शन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा.
आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी पाखंड करते है. जो उन्होंने संकल्प लिया है वो पाखंड है. देश की जनता से जो वादे किए थे उसका जवाब देने की अब पीएम मोदी में हिम्मत नहीं रही. मीडिया के सामने पहली बार आ कर भी वे जवाब नही दे पाए. क्योंकि उन्होंने पांच साल कुछ नहीं किया है. सिर्फ देश की जनता का भरोसा तोड़ा है.
बीजेपी देश के महान नेताओं का कर रही अपमान- आनंद शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी देश के महान नेताओं का अपमान कर रही है. गांधी जी से लेकर सभी नेताओं का अपमान किया है और दिखावे के लिए गांधी जी का सम्मान करने का ढोंग रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे देश की जनता से किए हैं वो पूरा करेगी. किसानों का कर्जा माफ नहीं बल्कि कर्जा मुक्त किया जाएगा.