हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DIWALI 2020: दिवाली के शुभ अवसर पर ईटीवी भारत का देशवासियों के लिए कविता के जरिए एक खास संदेश - दिवाली स्पेशल

दिवाली के दिन आप और हम अपने परिवार के साथ त्‍योहार का खूब आनंद लेते हैं, लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि आप ही के आसपास कई ऐसे लोग भी हैं जो त्‍योहार मना ही नहीं पाते. वहीं, इस बार हमारे प्रधानमंत्री ने लोकल फॉर वोकल का नारा भी दिया है और चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है. लोकल फॉर वोकल के लिए ईटीवी भारत ने भी एक कविता दर्शकों के लिए पेश की है....

ETV Bharat special message through a poem to  country people
ETV Bharat special message through a poem to country people

By

Published : Nov 14, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 4:59 PM IST

डेस्क रिपोर्ट: दिवाली के दिन आप और हम अपने परिवार के साथ त्‍योहार का खूब आनंद लेते हैं, लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि आप ही के आसपास कई ऐसे लोग भी हैं जो त्‍योहार मना ही नहीं पाते. उनके लिए ईटीवी भारत ने एक खास कविता पेश की है.

लोकल फॉर वोकल के लिए ईटीवी भारत ने भी एक कविता दर्शकों के लिए पेश की है....

वीडियो रिपोर्ट

इस बार कुछ खास करते हैं, चलो इस बार कुछ खास करते हैं, माटी से बने इन दीयों से इस बार दिवाली की शुरुआत करते हैं.

जिन्होंने खुशियों के दीये जलाए हर घर में, चलो इस बार उनकी दिवाली खास करते हैं. चलो इस बार कुछ खास करते हैं,

माटी से बने इन दीयों से दिवाली की शुरुआत करते हैं. दिन भर सड़क किनारें बैठे वो इंतजार करते हैं, काश इस बार दिवाली पर भूखे पेट न सोये ये आस करते हैं...

....चल इस बार कुछ खास करते हैं... माटी से बने इन दीयों से दिवाली की शुरुआत करते हैं. चल इस बार कुछ खास करते हैं...

सभी प्रदेशवासियों को ईटीवी भारत की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.....

Last Updated : Nov 14, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details