हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: राज्य चुनाव मुख्यालय में व्यय निगरानी प्रकोष्ठ की स्थापना - चुनाव व्यय निगरानी प्रकोष्ठ का गठन

फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित उपचुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय शिमला में चुनाव व्यय निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया है. प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉ. सोनिया ठाकुर को इस निगरानी प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी कार्यालय को दूरभाष नंबर 0177-2623407 तथा मोबाइल नंबर- 94180-80520 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

फाइल
फाइल

By

Published : Mar 26, 2021, 10:30 PM IST

शिमला: राज्य चुनाव आयोग ने फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित उपचुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय शिमला में चुनाव व्यय निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया है.

यह प्रकोष्ठ चुनाव आयोग के साथ व्यय निगरानी, कर्मियों और राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण व्यय से संबंधित जानकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी, कांगड़ा तथा प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा.

डॉ. सोनिया ठाकुर नोडल अधिकारी नियुक्त

प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉ. सोनिया ठाकुर को इस निगरानी प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी कार्यालय को दूरभाष नंबर 0177-2623407 तथा मोबाइल नंबर- 94180-80520 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CM ने वर्चुअल माध्यम से विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए, कोविड मामलों पर जताई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details