हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में ESIC का मेडिकल ट्रिब्यूनल होगा गठित, ईएसआईसी की तीन नए शाखा कार्यालय खोलने की स्वीकृति - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल में जल्द ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम का मेडिकल ट्रिब्यूनल भी गठित किया जाएगा. यह मामला राज्य सरकार के प्रक्रियाधीन है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि शिमला, कांगड़ा और बिलासपुर जिला में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तीन नए शाखा कार्यालय खोले जाएंगे. क्षेत्रीय बोर्ड कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी) निगम की 40वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि इन तीन शाखा कार्यालयों के लिए भारत सरकार ने सैद्धांतिक अनुमति प्रदान कर दी है.

ESIC Medical Tribunal
हिमाचल में ESIC का मेडिकल ट्रिब्यूनल होगा गठित

By

Published : Feb 22, 2022, 8:19 PM IST

शिमला:हिमाचल में जल्द ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम का मेडिकल ट्रिब्यूनल भी गठित किया जाएगा. यह मामला राज्य सरकार के प्रक्रियाधीन है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि शिमला जिले में ईपीएफओ के तहत पंजीकृत संस्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां ईएसआईसी व्यापत नहीं है.

इन संस्थानों को भी ईएसआईसी के तहत लाया जाएगा. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि शिमला, कांगड़ा और बिलासपुर जिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तीन नए शाखा कार्यालय खोले जाएंगे. क्षेत्रीय बोर्ड कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी) निगम की 40वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि इन तीन शाखा कार्यालयों के लिए भारत सरकार ने सैद्धांतिक अनुमति प्रदान कर दी है.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा प्रदेश में प्रदान की जा सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है. निगम द्वारा उद्योगों में कार्यरत कामगारों की सुविधा के लिए हर माह 15 तारीख को विभिन्न उद्योग परिसरों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने ईएसआईसी के अधिकारियों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बिक्रम सिंह ने लाभार्थियों को समयबद्ध ईएसआईसी पंजीकरण सुविधा प्रदान करने और विभिन्न संस्थानों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने के निर्देश भी दिए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान, निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियम सुमित खिमटा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अनीता महाजन, उप निदेशक सह सदस्य सचिव क्षेत्रीय बोर्ड संजीव कुमार, राज्य चिकित्सा अधिकारी ईएसआईसी डॉ. अमित शालिवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ईएसआईसी डॉ. सुनील दत शर्मा, बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया, बोर्ड के सदस्य और मजदूर संघों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के हादसे पर पीएम ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details