शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना का प्रकोप जारी है. लगातार कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में उपनगर संजौली में एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना मामले सामने आने के बाद उस बिल्डिंग को सील किया गया. वहीं, इंजन घर वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.
एक ही बिल्डिंग से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव
इंजन घर वार्ड की पार्षद आरती चौहान ने बताया कि इंजन घर मे एक ही बिल्डिंग से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. प्रशासन की ओर से मना करने के बाद भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
इंजन घर बना कंटेनमेंट जोन
इंजन घर में एक साथ 47 कोरोना मामले आने के बाद प्रशासन से इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. उपायुक्त आदित्य नेगी ने मौके पर पहुंचकर वार्ड में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई. वहीं, बाजार में बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों के चालान भी काटे गए.