हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए दी जाएगी 11500 रु. प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि

कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग करने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. निपुण जिंदल ने कहा कि 250 से अधिक टेस्ट करने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को अधिकतम 11500 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Jun 1, 2021, 9:20 PM IST

शिमलाःस्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग में उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. यह बात एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने कही. उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया हैं.

250 से अधिक टेस्टिंग करने पर अधिकतम 11500 रुपये देगा विभाग

निपुण जिंदल ने कहा कि 250 से अधिक टेस्ट करने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को अधिकतम 11500 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. यह राशि प्रदेश द्वारा अधिसूचित सूची में क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, एमपीडब्लयू और आशा कार्यकर्ताओं में वितरित की जाएगी.

इस प्रोत्साहन को प्राप्त करने के बाद हेल्थ वेलनेस सेंटर-स्वास्थ्य उप केंद्र या हेल्थ वेलनेस सेंटर-प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र को कोविड-19 सीसी पोर्टल पर प्रोत्साहन को सत्यापन के बाद कलेक्शन सेंटर के रूप में नामित किया जाएगा.

टेस्टिंग, ट्रैकिंग और उपचार को समफल बनाने का आग्रह

इसके अतिरिक्त टैली परामर्श की संख्या, ओपीडी में वृद्धि, दैनिक व मासिक रिपोर्टिग और डीवीडीएमएस पोर्टल के उपयोग को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए आधार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह ऐसे दलों से अपने कार्य प्रदर्शन को बढ़ाकर प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और उपचार की रणनीति को सफल बनाने का आग्रह किया हैं.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details