हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग के कर्मचारी देंगे 1 दिन का वेतन, कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड में करेंगे दान - शिमला में कोरोना वायरस

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से संकट की स्थिति में चल रहे समय में हम अपना योगदान भी सुनिश्चित करें. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व अध्यापकों से अपील की है कि वह सभी मिलकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से शुरू किए गए कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड में एक दिन का वेतन प्रदान करें.

education department to give one day salary
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

By

Published : Mar 31, 2020, 1:05 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस की संकट की घड़ी से निपटने के लिए जहां विधायक और मंत्री अपनी सैलरी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दे रहे हैं. वहीं, अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने भी शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और अध्यापकों से यह अपील की है कि कोरोना से निपटने के लिए वह भी अपने 1 दिन का वेतन कोविड 19 रिस्पॉन्स फंड में दान करें जिससे कि इस महामारी से निपटने के लिए बजट की कमी ना आए.

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से संकट की स्थिति में चल रहे समय में हम अपना योगदान भी सुनिश्चित करें. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व अध्यापकों से अपील की है कि वह सभी मिलकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से शुरू किए गए कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड में एक दिन का वेतन प्रदान करें.

वीडियो रिपोर्ट

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के तहत हिमाचल प्रदेश कॉलेज टीचर यूनियन व शिक्षक महासंघ की ओर से इस संबंध में पहल की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक वर्ग अपनी सामर्थ्य के अनुरूप अपना-अपना सहयोग इस संकट की घड़ी में अवश्य प्रदान करें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सटीक उपाय परस्पर दूरी बनाएं रखना है, जिसे अनिवार्य रूप से सभी अपनाएं.

बता दें कि कोरोना की संकट की घड़ी में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ और महाविद्यालय शिक्षक संघ सहित पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ की ओर से भी अपना 1 दिन का वेतन रिस्पॉन्स फंड में दान करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि सभी शिक्षक इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं और ऐसे में वह स्वेच्छा से अपना 1 दिन का वेतन कोविड 19 रिस्पांस फंड में देना चाहते हैं जिससे कि विभाग उनकी सैलरी से 1 दिन का वेतन काट कर रिस्पॉन्स फंड में उस वेतन को दान करें.

ये भी पढ़ें:कोरोना: भीड़भाड़ वाले इलाकों में जलाए जा रहे गोबर के उपले, बैक्टीरिया भगाने का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details