शिमला:सरकारी आईटीआई (Government ITI)को छात्रों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेंड करने के लिए निजी कंपनियों के सहयोग से प्रदेश सरकार रोजगार योग्यता कौशल पर प्रशिक्षण(training on employability skills) शुरू करने जा रही. इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग(technical education department) और निजी कंपनी(privately held company) के मध्य समझौता ज्ञापन पर ((signing of agreement)) हस्ताक्षर हुए. इस समझौता ज्ञापन के तहत पहले चरण में 10 मास्टर प्रशिक्षकों को पाठ्यक्रम का उपयोग करके प्रशिक्षित किया जाएगा.
मास्टर प्रशिक्षक क्वेस्ट एलायंस (Master Instructor Quest Alliance)के सहयोग से सभी सरकारी आईटीआई में एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स पाठ्यक्रम (Employability Skills Syllabus)के प्रभारी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. इससे प्रदेश के 138 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सभी एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स के ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे आई.टी.आई. के लगभग 35,000 प्रशिक्षुओं को लाभ मिलेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण व्यय क्वेस्ट एलायंस द्वारा वहन किया जाएगा.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कार्यक्रम में वेबिनार, पठन सामग्री, वीडियो पाठ्यक्रम, असाइनमेंट आदि जैसे आभासी और भौतिक माॅडल के माध्यम से 50 घंटे के रोजगार योग्यता कौशल पाठ्यक्रम, नए एम्प्लाॅयबिलिटी स्किल्स पाठ्यक्रम, एम्प्लाॅयबिलिटी स्किल्स क्लासेस को कैसे सुगम बनाया जाए और आईआईटी के एम्प्लाॅयबिलिटी स्किल्स करिकुलम रोल आउट को कैसे व्यवस्थित किया जाए. विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण उपरान्त यह प्रशिक्षक छात्रों को एक मिश्रित पद्धति का उपयोग करके रोजगार योग्यता कौशल पर प्रशिक्षण देंगे. जिसमें क्वेस्ट ऐप का उपयोग (Quest App in ITI )किया गया है. क्वेस्ट ऐप के माध्यम से रोजगार कौशल, डिजिटल साक्षरता और प्रवाह(digital literacy and fluency) कार्यस्थल की तैयारी जैसे रचनात्मक समस्या समाधान और निर्णय लेने में डेटा उपयोग, करियर प्रबंधन कौशल, विकास की मानसिकता एवं प्रशिक्षुओं के लिए करियर यात्रा की पहचान करने और योजना बनाने की क्षमता में कौशल विकसित करने के लिए 90 घंटे से अधिक का प्रशिक्षण प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों की साझेदारी का रणनीतिक लक्ष्य कुशल कार्यबल की दुनिया में भारत के प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण कौशल से परिपूर्ण करना है.
उन्होंने बताया कि नए जारी किए गए एम्प्लाॅयबिलिटी स्किल्स पाठ्यक्रम का उपयोग करते हुए एक एम्प्लाॅयबिलिटी स्किल टूलकिट(Employability Skills Toolkit), जिसमें अंग्रेजी संचार, जीवन कौशल, डिजिटल कौशल, कक्षाओं में खेल-खेल में अन्य गतिविधियों के साथ-साथ सेल्फ लर्निंग डिजिटल एप्लिकेशन(self learning digital application) के माध्यम से काम करना इत्यादि एम्प्लाॅयबिलिटी स्किल्स विषय की समझ को आसान बनाएगी. प्रशिक्षण के बाद कैस्केड एम्प्लॉयबिलिटी स्किल ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स के माध्यम से एम्प्लाॅयबिलिटी स्किल ट्रेनर्स की क्षमता निर्माण और गेस्ट लेक्चर, इंडस्ट्री एक्सपो, छात्रों और प्रशिक्षकों के लिए शिक्षण और शिक्षण सहायता साझा की जाएगी.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में गिरा बिजली उत्पादन, पड़ोसी राज्यों पर बढ़ी निर्भरता