किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का व्यापार करने वाले कारोबारियों पर कोरोना की भारी मार पड़ी है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते व्यापार में व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे दुकानदार दुकानों का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व मोबाइल व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें टेक्स में रियायत दी जाए, ताकि वो अपनी रोजी रोटी चला सके.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापारी कुलवंत नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनके व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, जिससे केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगने वाले कर को कम किया जाना चाहिए. साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के वाहन किराया कम करने और जीएसटी में रियायत दी जानी चाहिए.