शिमला: राजधानी शिमला के ठियोग में बर्फबारी होने के बाद बिजली की समस्या लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है. क्षेत्र में शुक्रवार रात को बर्फबारी होने के कारण कई जगह बिजली की तारे टूट गई जिससे बिजली चली गई.
हालांकि, बिजली विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद शहरों के आसपास बिजली बहाल कर दी गई है लेकिन अभी भी कई गांव और पंचायत अंधेरे में डूबे हुए हैं. बता दें कि मतियाना डिवीजन के धर्मपुर में से जोड़ी गई मेन लाइन में फॉल्ट आने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को इसकी सूचना सुबह दी गई लेकिन शाम तक बिजली नहीं आई. लोगों ने खुद भी जाकर बिजली की तारों को जोड़ने में सहयोग दिया लेकिन विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि पिछले साल भी इसी तरह बिजली की दिक्कत आई थी लेकिन उसके बाद आज तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.
लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है और उसकी जगह पर लगाए गए ट्रांसफार्मर की हालत और भी खस्ता है. लोगों ने विभाग और मुख्यमंत्री से बिजली की समस्या को ठीक करने की मांग की है. वहीं, मतियाना डीविजन के एसडीओ गुरदास ने बताया कि दिनभर कर्मचारियों ने फील्ड में काम किया है लेकिन कई जगह अभी भी बिजली बाधित है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को लेकर वे खुद मौके पर जाएंगे और बिजली की समस्या का स्थायी समाधान करेंगे.
ये भी पढ़ें:सुंदरनगर के कई इलाकों में हिमपात, कहीं राहत...कहीं आफत