शिमला: प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की (Electricity Rates in Himachal) नई दरें तय कर दी हैं. इसके अनुसार वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्री के लिए बिजली की दरों को नहीं बढ़ाया गया है. घरेलू दरों को 20 पैसे बढ़ाया तो गया है, लेकिन बढ़ी हुई दरों को सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी. जिसके कारण घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा. प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सरकार बिजली दरों बढ़ाने का जोखिम नहीं ले सकती इसलिए सब्सिडी भी बढ़ा दी गई है.
प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए राज्य के भीतर रक्षा प्रतिष्ठानों से घरेलू दरों पर शुल्क लेने का निर्णय लिया है. इससे पहले थोक दरों पर शुल्क लिया जाता था, लेकिन डिफेंस कैंटोनमेंट एरिया (Defense Cantonment Area) में चल रहे कमर्शियल प्रतिष्ठानों से वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जाएगा.