किन्नौर: जिला के विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने जिला विद्युत विभाग से रिकांगपिओ डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्नो किट की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी के दौरान जब बिजली की तार व खम्भों में कर्मचारियों को कम करना पड़ता है तो इस दौरान कई बार खम्भों से फिसलने पर कर्मचारियों को चोटें आती हैं.
विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने कहा कि जिला विद्युत विभाग के पास स्नो किट की व्यवस्था होने के बावजूद भी कर्मचारियों को अब तक स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण नहीं दिए गए हैं. जिससे ठंड में कई घटों तक बर्फ में खड़े उनको रहकर काम करना पड़ता है.