हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विद्युत बोर्ड यूनियन ने बिजली विभाग से स्नो किट की रखी मांग, उपकरण न मिलने पर दी ये चेतावनी - विद्युत बोर्ड यूनियन ने बिजली विभाग से स्नो किट की रखी मांग

किन्नौर में विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने जिला विद्युत विभाग से रिकांगपिओ डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्नो किट की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिला विद्युत विभाग के पास स्नो किट की व्यवस्था होने के बावजूद भी कर्मचारियों को अब तक स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण नहीं दिए गए हैं.

Electricity Board Union demand snow kit for electricity workers
बिजली के खंभे

By

Published : Feb 7, 2020, 6:42 PM IST

किन्नौर: जिला के विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने जिला विद्युत विभाग से रिकांगपिओ डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्नो किट की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी के दौरान जब बिजली की तार व खम्भों में कर्मचारियों को कम करना पड़ता है तो इस दौरान कई बार खम्भों से फिसलने पर कर्मचारियों को चोटें आती हैं.

विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने कहा कि जिला विद्युत विभाग के पास स्नो किट की व्यवस्था होने के बावजूद भी कर्मचारियों को अब तक स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण नहीं दिए गए हैं. जिससे ठंड में कई घटों तक बर्फ में खड़े उनको रहकर काम करना पड़ता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

सीता राम नेगी ने कहा कि विद्युत विभाग रिकांगपिओ डिवीजन के आलाधिकारियों से जिला के सभी विद्युत कर्मचारियों को स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती, तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details