शिमलाः मनाली में लाइन मैन मनोहर लाल पर हुए जानलेवा हमले की हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर व महामंत्री नेक राम ठाकुर ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से यह मांग की है कि वह दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर संघ पूरे प्रदेश में इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी रणनीति 5 फरवरी 2021 को मंडी की पदाधिकारी बैठक में तय की जाएगी.
पुलिस प्रोटेक्शन की मांग
इस दौरान उन्होंने बोर्ड प्रबंधन व प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की सप्लाई काटने के लिए एक कारगर नीति बनाई जाये. इसके अलावा तकनीकी कर्मचारियों को पुलिस प्रोटेक्शन भी दी जाए. डिफॉल्टर से रिकवरी करने के लिये उच्च अधिकारियों की जिम्मेवारी भी निश्चित की जाएं.