शिमला: हिमाचल प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. यहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग (Electric Vehicle Industry in Himachal Pradesh ) लगने वाला है. इसकी जानकारी परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Transport and Industries Minister Bikram Thakur) ने दी है. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी ने 206 नई बसों की खरीद की है, जबकि 350 बसों का टेंडर हो चुका है. परिवहन मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी गई हैं.
हिमाचल में इलेक्ट्रिक व्हीकल का उद्योग भी लगाने जा रहा है, जो हिमाचल के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि इस पर कार्य किया जा रहा है और जल्द ही हिमाचल को इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही इस मुद्दों को लेकर एक बैठक हुई है और उसके फैक्टस आएंगे तो उसमें अधिक साफ हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी (HRTC in Himachal Pradesh) एक हजार करोड़ से अधिक के घाटे में जा रहा है, लेकिन लोगों की प्राथमिकता पहले है, उन्हें सुविधा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है.