शिमला: बजट सत्र के बाद (Himachal vidhan sabha budget session) राज्यसभा में हिमाचल से एक और सीट खाली होगी. हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव संबंधित अधिसूचना 14 मार्च 2022 को जारी होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 है. वहीं, 31 मार्च को चुनाव होंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होने जा रहा है. हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार है और पार्टी को सदन में अच्छा खासा बहुमत है.
इस बार राज्यसभा (Elections for Rajya Sabha seat) से तीनों सांसद भाजपा के होंगे. जेपी नड्डा और इंदू गोस्वामी के बाद तीसरा नाम कौन होगा, इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जैसा कि भाजपा हाईकमान का वर्किंग स्टाइल है, नए सांसद के नाम पर पार्टी सबको चौंका सकती है. वैसे मौजूदा सियासी चर्चा में महेंद्र पांडे का नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आ रहा है. महेंद्र पांडे वर्तमान में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में कार्यालय मंत्री की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं.
वैसे ये भी अटकलें हैं कि पार्टी मौजूदा विधायकों में से किसी चेहरे को राज्यसभा (Rajya Sabha seats in Himachal) भेज सकती है. उदाहरण के लिए शिमला से विधायक और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज. जयराम सरकार में वरिष्ठ मंत्री सुरेश भारद्वाज पहले भी राज्यसभा सांसद रहे हैं. लेकिन उनकी नई पारी को लेकर कुछ बाधाएं भी हैं. यदि सुरेश भारद्वाज को राज्यसभा भेजा जाता है, तो शिमला से पार्टी का चेहरा किसे बनाया जाएगा.
फिर राज्य कैबिनेट में एक अनुभवी मंत्री की कमी हो जाएगी. कुछ लोग सियासत में हैरतअंगेज फैसलों को नजर अंदाज नहीं करते. ऐसे में कुछ गलियारों में संघ के वरिष्ठ प्रचारक अजय जम्वाल का नाम भी लेते हैं. अजय जम्वाल संघ के एक बड़े चेहरे हैं. इस समय वे नॉर्थ ईस्ट राज्यों में संगठन मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में वह आरएसएस के पूर्णकालिक हैं. लेकिन अगर आरएसएस में अजय जम्वाल को पूरी तरह भाजपा में भेजने पर सहमति बनी, तो हिमाचल से उन्हें भी राज्यसभा भेजा जा सकता है.