हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहरी निकाय चुनाव: 416 वार्डों के लिए प्रचार थमा, रविवार को होगा मतदान - हिमाचल शहरी निकाय चुनाव

हिमाचल के कुल 416 वार्डों के लिए 456 पोलिंग स्टेशन पर मतदान होगा. शहरी निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार थम गया. नगर निकाय के लिए रविवार को कुल 2 लाख 81 हजार 536 मतदाता मतदान करेंगे.

urban body election himachal शिमला निकाय चुनाव अपडेट
urban body election himachal

By

Published : Jan 8, 2021, 5:36 PM IST

शिमलाः प्रदेश में शहरी निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया है. रविवार को 456 पोलिंग स्टेशन पर मतदान होगा. शहरी निकायों में पांच वार्ड से सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से 4 नारकंडा से और एक सदस्य गगरेट से निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.

पोलिंग पार्टियां 9 जनवरी को होंगी रवाना

प्रदेश में इस समय 29 नगर परिषद के 263 और 27 नगर पंचायत के 197 वार्डों में चुनाव होंगे. नगर निकाय के लिए कुल 2 लाख 81 हजार 536 मतदाता मतदान करेंगे. हिमाचल प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 9 जनवरी को रवाना होंगी. इसी दिन मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

वीडियो.

10 जनवरी को सुबह 8 से मतदान

राज्य निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार को फाइनल ट्रेनिंग देगा. इसके बाद पोलिंग पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ गंतव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा. शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान 10 जनवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा.

कोरोना संक्रमित ऐसे कर पाएंगे वोट

कोरोना संक्रमित वोटरों के मतदान के लिए चार बजे के बाद का समय निर्धारित किया गया है. मतदान के तुरंत बाद में शहरी निकाय मुख्यालय में मतगणना होगी. इसके बाद चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. एक मतदान केंद्र में सात कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही दो सुरक्षा कर्मी एक पुलिस जवान और दूसरा होम गार्ड तैनात रहेगा.

ये भी पढ़ें-नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details