हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एकलव्य विद्यालय ने नेशनल खेल प्रतियोगिता में जीते सात पदक, किन्नौर में खुशी की लहर - एकलव्य विद्यायल किन्नौर ने जीते सात पदक

एकलव्य आवासीय विद्यायल निचार के बच्चों ने भोपाल में आयोजित नेशनल खेल प्रतियोगिता में सात मेडल हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 284 एकलव्य विद्यालयों के करीब 45 सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

Eklavya Vidyalaya KINNAUR won seven medals in the national sports competition
एकलव्य विद्यालय ने नेशनल खेल प्रतियोगिता में जीते सात पदक

By

Published : Dec 18, 2019, 8:13 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के एकलव्य आवासीय विद्यालय निचार के खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सात पदक हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई है. दूसरी अंतर एकलव्य खेल प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 284 एकलव्य विद्यालयों के करीब 45 सौ खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

इस प्रतियोगिता में एकलव्य आवासीय विद्यालय निचार के 43 खिलाड़ी भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अंडर-19 गर्ल्स वॉलीबॉल में एकलव्य आवासीय विद्यालय निचार की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता और प्रतियोगिता में अंडर-14 गर्ल्स ने भी रजत पदक हासिल किया.

इस प्रतियोगिता में अंडर-14 टेबल टेनिस एकल में मोनाल भूषण ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंडर-19 में नितिन और समृद्धि नेगी ने कांस्य पदक झटका. इसके अलावा अंकित और दीपिका ने अंडर-19 छात्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है. बैडमिंटन एकल में रितिका भंडारी ने रजत पदक, अर्पणा और अदिति राठौर ने बेडमिंटन डबल में रजत पदक हासिल किया है.

गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में द्वितीय राष्ट्र स्तरीय अंतर एकलव्य खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. भोपाल में आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में निचार आवासीय एकलव्य विद्यालय के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर किन्नौर ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें इसी विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर समूह नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया था.

विद्यालय की प्रधानाचार्य गीतांजली भूषण ने खुशी जताते हुए कहा कि एकलव्य परिवार के लगातार परिश्रम एवं निष्ठा से किए गए कार्य का परिणाम है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय निचार के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है. उन्होंने समस्त एकलव्य परिवार एवं उनके परिजनों को बधाई दी है और कहा है कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शारीरिक विज्ञान के अध्यापक प्रवीण शर्मा व उनके सहयोगियों का भी विशेष मार्गदर्शन एवं प्रयास रहा है.

ये भी पढ़ें:रिकांगपिओ में जल्द तैयार होगा खेल स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details