शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) से पहले कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. 28 सितंबर को हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने के बाद अब समर्थक भी कांग्रेस को अलविदा करने लगे हैं. मंगलवार को धर्मपाल ठाकुर खांड ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दिया. वहीं, अब बुधवार को 8 अन्य युवा पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा हिमाचल कांग्रेस के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के समर्थन में दिया गया है. इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अकाश सैनी (Akash Saini resigns from Congress), जिला शिमला युवा इंटक अध्यक्ष राहुल नेगी (Rahul Negi resigns from Congress), जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी उपाध्यक्ष अमित मेहता, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव भगत सिंह ठाकुर, सचिव नरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मेहर सिंह कंवर, सचिव धीरज कश्यप और युवा कांग्रेस सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे प्रतीक शर्मा ने शामिल हैं. हालांकि अभी तक ये सभी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन हर्ष महाजन सभी समर्थकों को पार्टी में शामिल करवा सकते हैं.