शिमला:शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज 9 मई दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे और इस समय वह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से जुड़कर शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय में चर्चा करेंगे.
कोरोना की वजह से प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर भी अभिभावकों और छात्रों में संशय बना हुआ है. छात्र जहां अपने परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित है तो वहीं जिन छात्रों की अभी परीक्षाएं बाकी रह गई हैं वह छात्र उन परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं.
वहीं, अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. हालांकि, सरकार की ओर से हर तरह के संभव कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो और परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाएं, लेकिन अब छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के मन में जो भी सवाल शिक्षा से जुड़े हुए हैं उनका जवाब प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज खुद देंगे.
फेसबुक लाइव के माध्यम से वह शिक्षा से जुड़े सवालों के जवाब छात्रों अभिभावकों को देंगे. वहीं, जो सुझाव छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की ओर से शिक्षा से जुड़े मामलों पर दिए जाएंगे उन पर भी चर्चा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से एक नई पहल की गई है जिसके तहत उन्होंने प्रदेश के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से शिक्षा से जुड़े सुझाव मांगे हैं.