शिमला: आज देश भर में दिल्ली के शिक्षा मॉडलकीचर्चा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के मॉडल को देश भर से बेहतर बताया था. वहीं, हिमाचल सरकार ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नकार दिया और प्रदेश में शिक्षा के मॉडल को दिल्ली से बेहतर बताया है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल देश भर में अव्वल है. दिल्ली मॉडल ऑफ गवर्नेंस , दिल्ली मॉडल ऑफ डेवलपमेंट की बात हो रही है लेकिन शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल दिल्ली से बेहतर है. दिल्ली देश की राजधानी है और वहां मात्र चार-पांच स्कूलों को ही बेहतरीन बनाया गया है.
हिमाचल में 70 लाख में से 6 लाख के करीब लोग ही शहरों में रहते हैं और बाकी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. ऐसे में हम दिल्ली को चैलेंज कर सकते हैं कि हमारी शिक्षा व्यवस्था दिल्ली से बेहतर है. सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के इंडिकेटर में एजुकेशन की दृष्टि से हिंदुस्तान में हम नंबर एक पर हैं. यह फिगर प्लानिंग की मीटिंग से निकलकर सामने आया है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें दिल्ली का मॉडल अडॉप्ट नहीं करना है. हमारा प्रयास शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है और उसी लक्ष्य को लेकर स्मार्ट क्लास रूम, वर्चुअल क्लास रूम, आईसीटी लैब, लैंग्वेज लैब और स्पोर्ट्स की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. सबसे बड़ी कमी पब्लिक स्पीकिंग एंड ग्रुप डिस्कशन है, जिसे पूरा करने के लिए सरकारी स्कूलों में पहल की जाएगी और बजट में भी इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. सरकारी स्कूलों के बच्चों के स्पीकिंग स्किल्स अच्छा हो इसके लिए शिक्षकों को काम करना होगा. कम्युनिकेशन स्किल्स अगर अच्छे होते हैं तो हमारे बच्चे कहीं पर भी आगे जा सकते हैं.