शिमलाः राजधानी शिमला में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आर्थिक गतिविधियों को विराम लग गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज इस दिशा में बहुत बड़ा कदम है. आर्थिक पैकेज की घोषणा से देश के साथ-साथ प्रदेश को भी आर्थिक निर्भरता की ओर अग्रसर होने में मदद मिली है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सेब सीजन के दौरान प्रदेश में बागवानों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. अभी बागवानों को मजदूरों की कमी सता रही है और हिमाचल प्रदेश में अधिकतर मजदूर नेपाल और उत्तराखंड से आते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से संपर्क में है और कोशिश की जा रही है कि मजदूरों की आवाजाही में किसी प्रकार की रुकावट ना आए.
प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए सरकार के प्रयास जारी
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए लगातार केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क में हैं.
सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से माध्यमिक स्कूलों में 72 प्रतिशत और प्रारंभिक स्कूलों में 66 प्रतिशत बच्चों से पढ़ाई के लिए पहुंच बनाई गई है. इसके साथ और अधिक पहुंच बनाने के लिए दूरदर्शन और अन्य चैनलों की सहायता भी ली गई है.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि प्रदेश में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा मिल सके. इसके अलावा प्रदेश सरकार स्कूलों को और अधिक हाईटेक बनाने की और भी प्रयास कर रही है ताकि सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा सके.