हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनता कर्फ्यू: शंखनाद और घंटियों की आवाज से गूंजी राजधानी, शिक्षा मंत्री ने भी परिवार समेत बजाई थाली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील

जनता कर्फ्यू के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शाम पांच बजते ही राजधानी अलग-अलग ध्वनियों से गुंज हो उठी. लोग अपने घरों के बाहर बालकनी व छत पर निकले.

Education Minister Suresh Bhardwaj
शिक्षा मंत्री ने भी परिवार सहित बजाई थाली

By

Published : Mar 22, 2020, 9:14 PM IST

शिमलाः जनता कर्फ्यू के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शाम पांच बजते ही राजधानी अलग-अलग ध्वनियों से गुंज उठी. लोग अपने घरों के बाहर बालकनी व छत पर निकले. किसी ने शंख तो किसी से तालियां बजाकर तो किसी ने थालियां किसी ने घंटियां बजाकर उन लोगों का सम्मान और अभिवादन किया जो कोरोना के इस संकट में अपने घरों से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों ने बड़े ही उत्साह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता से की गई अपील को पूरा किया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी अपने सरकारी आवास पर अपने परिवार के साथ शाम पांच बजे थाली बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया.

परिवार के साथ उन्होंने थाली, घंटियां और तालियां बजाकर डॉक्टर्स, पुलिस जवान, मीडिया कर्मी समेत उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया जो इस संकट की घड़ी में पूरी तरह मुस्तैदी के साथ कार्य करते रहे.शिमला के हर एक क्षेत्र में लोगों ने पांच बजते ही अपने घरों से बाहर दरवाजे पर, बालकनी में निकलकर यह ध्वनि की. बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से यह आह्वान किया था कि देश को सकंट की इस घड़ी से उबारने के लिए एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाये.

रविवार को सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकले.

ये भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए CM जयराम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details