शिमलाः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को रोहडू विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से एक साल के कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दूसरी पारी में पहले साल में देशहित के मामलों में फैसले लिए. मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के लिए तीन तलाक के कानून में बदलाव कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया का स्वप्न आज निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. प्रत्येक क्षेत्र में तकनीक के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं और कोरोना संकट की इस घड़ी में डिडिटल इंडिया से खूब मदद मिल रही है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जनधन योजना, प्रधानमंत्री लोक कल्याण योजना से पात्र व्यक्तियों को पेंशन दी जा रही है और अन्य योजनाओं के तहत बैंकों के माध्यम से पैसा मजदूरों व पात्र लोगों को मिल रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को रोकने में उपलब्धि हासिल की गई है.
ये भी पढ़ें-CM जयराम का विपक्ष पर पलटवार, बोलेः कांग्रेस शासित राज्यों से बेहतर है हिमाचल की स्थिति
शिक्षा मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकटकाल में समय-समय पर लोगों को जागरूक किया और देश के सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन करते रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव के लिए समय-समय पर निर्णय लिए जा रहे हैं. केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर-घर तक पत्रक व जानकारी पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता