शिमलाः हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते संवेदनशील क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की बजट घोषणा में एनसीसी के युवाओं को फौज/पैरामीलिट्री और पुलिस सेवाओं में प्रोत्साहन के लिए जरूरी बटालियन और कंपनियां स्थापित करने का प्रावधान रखा गया था. इसके लिए केन्द्र ने प्रदेश के रामपुर और डलहौजी स्थित एनसीसी कंपनियों को बटालियन में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है. इससे प्रदेश के और अधिक कैडेट बी और सी प्रमाण पत्र का लाभ ले सकेंगे.
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मशाला, ऊना और शिमला की एनसीसी कंपनियों को भी बटालियन में स्तरोन्नत करने के लिए प्रयासरत है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों के बच्चों को एनसीसी की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा.