शिमला:राजधानी के मॉल रोड स्थित गेयटी थियेटर में मंगलवार को भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राजभाषा समारोह 2021 के तहत जिला स्तर अधिकारी वर्ग, स्कूल कॉलेज के छात्रों, सचिवालय के वर्कर्स जिन्होंने हिंदी में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें शिक्षा, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया.
इस मौके पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक व शिमला महापौर मौजूद रहीं. सैकड़ों लोगों को मंगलवार को शिमला में राजभाषा समारोह में सम्मानित किया गया. शिक्षा, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंदी हमारी देव भाषा भी है और व्यवहार भाषा भी है. इस मौके पर गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेशवासियो को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दी.