हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU की गिरती रैंकिंग कोरोना का नतीजा: गोविंद सिंह ठाकुर - Minister Govind Singh Thakur

शिमला के गेयटी थियेटर में मंगलवार को भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राजभाषा समारोह 2021 के तहत जिला स्तर अधिकारी वर्ग, स्कूल कॉलेज के छात्रों, सचिवालय के वर्कर्स जिन्होंने हिंदी में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें शिक्षा, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की गिरती रैंकिंग पर शिक्षा मंत्री ने कहा कोरोना इसका बड़ा कारण है जिसकी वजह से रैंकिंग गिरी है और नई शिक्षा नीति के क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं.

Education Minister Govind Singh Thakur on the falling ranking of HPU
फोटो.

By

Published : Sep 14, 2021, 4:50 PM IST

शिमला:राजधानी के मॉल रोड स्थित गेयटी थियेटर में मंगलवार को भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राजभाषा समारोह 2021 के तहत जिला स्तर अधिकारी वर्ग, स्कूल कॉलेज के छात्रों, सचिवालय के वर्कर्स जिन्होंने हिंदी में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें शिक्षा, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया.

इस मौके पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक व शिमला महापौर मौजूद रहीं. सैकड़ों लोगों को मंगलवार को शिमला में राजभाषा समारोह में सम्मानित किया गया. शिक्षा, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंदी हमारी देव भाषा भी है और व्यवहार भाषा भी है. इस मौके पर गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेशवासियो को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की गिरती रैंकिंग पर शिक्षा मंत्री ने कहा कोरोना इसका बड़ा कारण है जिसकी वजह से रैंकिंग गिरी है और नई शिक्षा नीति के क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं. इससे काफी फर्क पड़ेगा.

उप कुलपति द्वारा इसको लेकर बयान दिया गया था कि शिक्षण संस्थान बढ़ गए हैं इसलिए 168वें स्थान से इस वर्ष 200 के पार एचपीयू चला गया है. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा ये कोई वजह नहीं हो सकती, आने वाले समय में इस विषय पर जरूर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-DELHI के 'दिल' में क्या ? सीएम जयराम दिल्ली तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details