शिमलाः सूबे के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रति सौंपी. भारत को ज्ञान आधारित विश्व शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बढ़त के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रति राज्यपाल को सौंपते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपार हर्ष की अनुभूति व्यक्त की है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू करने के लिए आपका मार्गदर्शन अपेक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि आप समय-समय पर शिक्षा विभाग का उचित मार्गदर्शन करते रहें, जिससे शिक्षा नीति में निहित भावनाओं एवं आदर्शों को प्रदेश में लागू करने में सफल हो.