हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य पोर्टल व ई-संवाद ऐप लॉन्च, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ - राज्य परियोजना निदेशक

वीरवार को शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने उज्ज्वल भविष्य पोर्टल और ई-संवाद ऐप का शुभारंभ किया. इस दौरान वर्तमान में लगभग तीन लाख 50 हजार विद्यार्थी ही ई-संवाद कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं. ई-संवाद ऐप के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों की स्कूल की गतिविधियां संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाती है.

Education minister Govind singh thakur launched Ujjwala Future Portal and E-Samvad App
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 15, 2020, 7:57 PM IST

शिमलाःजिला में वीरवार को यू ट्यूब लाइव सत्र के माध्यम से दूसरे चरण, उज्ज्वल भविष्य पोर्टल और ई-संवाद ऐप का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि ई-पीटीएम का प्रथम चरण 4 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अब ई-पीटीएम के दूसरे चरण की शुरूआत की जा रही है.

जो पूरे प्रदेश में 16 से 19 अक्तूबर, 2020 तक चलेगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 48 हजार अध्यापकों के सहयोग से 92 प्रतिशत अभिभावकों को ई-पीटीएम से जोड़ा गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ई-पीटीएम के माध्यम से संवाद स्थापित कर अध्यापक और विद्यार्थी सूक्ष्म योजनाएं बनाए और उनका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित करें. इन सूक्ष्म योजनाओं में कोरोना से बचाव संबंधी शपथ को भी शामिल किया जाएगा.

इसके अलावा सरल सावधानियां जैसे सामाजिक दूरी, फेस मास्क पहनना अपने हाथों को साफ रखने के बारे में चर्चा की जाए. उन्होंने कहा कि ई-पीटीएम को सफल बनाने में सभी अभिभावक अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक कक्षाओं के लिए शुरू किए गए ई-संवाद कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस कार्यक्रम को विस्तार प्रदान करते हुए अब जिला किन्नौर की उच्चतर कक्षाओं के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.

वर्तमान में लगभग तीन लाख 50 हजार विद्यार्थी ही ई-संवाद कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं. ई-संवाद ऐप के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों की स्कूल की गतिविधियां संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाती है.

दसवीं से बाहरवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उज्जवल भविष्य पोर्टल का शुभारम्भ करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पोर्टल में रजिस्टर होने के बाद विद्यार्थी अपने पसंदीदा विषय या कोर्स से संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है.

इस पोर्टल के माध्यम से 460 से ज्यादा कोर्स, एक हजार से ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों, प्रदेश और देश के विश्वविद्यालयों संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान आशीष कोहली, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा शुभकर्ण सिंह सहित विभाग के उच्च अधिकारी, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें:मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना जरूरी: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details