शिमलाःकोरोना महामारी के चलते भले ही छात्रों की व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई हो रही है, लेकिन इस माध्यम से छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढ़ाई के तरीके में बदलाव करने जा रहा है. कोरोना के चलते छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है.
वहीं, इस विकल्प में अब थोड़ा और बदलाव किया जाएगा. शिक्षा विभाग छात्रों की कक्षाएं व्हाट्सएप के साथ-साथ 'गूगल मीट' पर भी लेने की तैयारी कर रहा है. इससे शिक्षक और छात्र आमने-सामने सवाल जवाब कर सकेंगे.
बता दें कि शिक्षक छात्रों को व्हाट्सएप पर होमवर्क और असाइनमेंट दे रहे हैं. छात्र होमवर्क करके शिक्षकों को व्हाट्सएप पर ही चेक करने के लिए भेज देते हैं. इस दौरान यदि छात्रों को कुछ पूछना हो या किसी विषय में कोई समस्या आए तो उन्हें शिक्षक को अलग से फोन करके पूछना पड़ता है.
अध्यापक संघ ने 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षाएं लेने का किया था आग्रह