शिमला: प्रदेश में जिन छात्रों ने अभी तक यूजी कोर्सेज में प्रवेश नहीं लिया है वह अब 31 अक्टूबर तक इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. प्रदेश के कॉलेजों में छात्रों को इस तरह समय अवधि तक प्रवेश दिया जाएगा. किसी भी छात्र को कॉलेज प्रवेश देने से इंकार नहीं कर सकते हैं. इस बाबत निर्देश शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी कॉलेजों को जारी कर दिए गए हैं.
इसके अलावा जिन कॉलेजों में सीटें रिक्त पड़ी हैं, उन कॉलेजों में छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें रिक्त सीटों पर प्रवेश कॉलेज प्रबंधन की ओर से दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में प्रवेश की यह तिथि यूजीसी के आदेशों के तहत बढ़ाई जा रही हैं.
शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को यह राहत प्रदान की जा रही है कि वह इस तरह समय अवधि तक कॉलेजों में प्रवेश ले सकते है. इससे पहले भी कई बार विभाग की ओर से कॉलेजों में प्रवेश किस तिथि को आगे बढ़ाया गया है लेकिन अब अंतिम बार है कि शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को यह राहत प्रदान की गई है. 31 अक्टूबर के बाद छात्रों को कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल सकेगा और नए सत्र की शुरुआत कॉलेजों में कर दी जाएगी.
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यूजीसी ने कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया को बंद कर दी जाएगी और कोई भी छात्र कॉलेजों में प्रवेश नहीं ले सकेंगे. विभाग की ओर से 1 नवंबर से शैक्षणिक सत्र का आगाज कर दिया जाएगा.
शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश कॉलेजों में नहीं दिया जाएगा. अब ऐसे में जब प्रवेश की तिथि को 31 अक्टूबर कर दिया गया है तो जो छात्र अभी नीट की परीक्षा को उतीर्ण नहीं कर पाए हैं और कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं वह प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.